Sunday, July 30, 2023

Books of Accounts to be kept by business and professional – Section 44 AA








Books of Accounts to be kept by business and professional – Section 44 AA

Many of the businesses and professionals are always in ambiguity that which books & records to be kept as per Income Tax Act 1961. Today we will decode this complete Section 44AA of the Income Tax Act 1961. Section 44AA of the Income Tax Act 1961 is for Maintenance of accounts by certain persons carrying on profession or business.

Before going ahead, we must understand certain professional. Certain Profession here include person into :

1. Legal
2. Medical
3. Engineering
4. Architectural profession
5. Profession of accountancy
6. Technical consultancy
7. Interior decoration
8. Authorised representative
9. Film artist includes:

I. actor

II. cameraman

III. director, including an assistant director

IV. music director, including an assistant music director

V. art director, including an assistant art director

VI. dance director, including an assistant dance director

VII. editor

VIII. singer

IX. lyricist

X. story writer

XI. screen-play writer

XII. dialogue writer

XIII. dress designer



Certain professional not required to maintain any books

The total gross receipt in case of new setup in current year does not exceed one lakh fifty thousand and in old set up, the gross receipt should not exceed one lakh fifty thousand in any of the three previous years.

Need to maintain booked of accounts under Business & Profession:

A. For individual & HUF :

I. If the income exceeds Two lakh fifty thousand or total sales, turnover or gross receipt exceeds twenty five lakh rupees.

II. Newly set up business, income exceeds Two lakh fifty thousand or total sales, turnover or gross receipt exceeds twenty five lakh rupees.

B. For others :

I. If the income exceeds One lakh twenty thousand or total sales, turnover or gross receipt exceeds ten lakh rupees.

II. Newly set up business, income exceeds One lakh twenty thousand or total sales, turnover or gross receipt exceeds ten lakh rupees.

(Rest other conditions are common for all)


C. If the assessee has claimed income under section 44AE, 44BB or 44BBB and he claim his income below the limit define under the section.

D. If the assessee follows section 44AE & his to total income exceeds invoice chargeable to tax.


The books of accounts which specific professional need to maintain :

1.  Cash book

2. Journal

3. Ledger

4. Carbon copies of Bill


Medical professional need to maintain additional records :


(1) Daily cash register as per Form no. 3C



(2) Inventory record

Period - The books and records are to be maintain for six assessment year and to be maintained at the principle place of business.

Sunday, April 16, 2023

Decoding Salary from Salary Slip : Understanding the Components & Terms of of Employment Agreement

 




It's high time that everyone should understand their salary pay and plan accordingly. I have had numerous interactions with fresher employees who won't have any idea about their actual salary, take home salary and CTC etc.

Understanding your Salary bifurcation is crucial in salary negotiation as well. Salary is an important aspect of employment that not only pays your bills but also determines your standard of living. As a salaried employee, it's important to understand the various components of your salary in the employment agreement.

Basic Salary


As the same suggests, basic salary is the fixed amount of money paid to an employee excluding any other allowances or benefits. This amount is determined by the employer and is usually a fixed percentage of the total salary. The basic salary is the foundation of the salary structure and is used to calculate other components of the salary. It is the one which should be looked at the very first as it is fully taxable.

Take Home Salary


It is the salary you are paid in cash form. Take-home salary is the net amount that you receive after all the deductions from your salary. It is the amount that is credited to your bank account on a monthly basis. Take-home salary is calculated by deducting various taxes and other deductions such as provident fund, professional tax, and income tax from the gross salary.

Allowances/Add on Salary


In simple terms, it is addition to your basic salary. Add-on salary is the amount of money paid to an employee as an additional component to the basic salary. This includes various allowances such as House Rent Allowance (HRA), Dearness Allowance (DA), and Conveyance Allowance (CA). These allowances are usually paid to employees to cover their expenses related to rent, transportation, and other costs.

Reimbursements


The expenses which are incurred in relation to employment and discharge of official duties are reimbursed or repaid by the employer to the employee as were initially paid by the employee. Like telephone bill reimbursement or broadband bill reimbursement.

Retirement Benefits

 
That part of salary which is deducted and paid for your retirement life and it’s planning. Retirement benefits are the amount of money paid to an employee after they retire from their job. These benefits include Provident Fund (PF), Employee Provident Fund (EPF), and Gratuity. PF and EPF are mandatory contributions made by the employee and the employer towards the employee's retirement savings. Gratuity is a lump sum amount paid to the employee by the employer as a gesture of appreciation for the employee's long-term service.

Gratuity


Gratuity is a lump sum amount paid to an employee by the employer as a gesture of appreciation for the employee's long-term service. Gratuity is calculated based on the employee's last drawn salary and the number of years of service.

CTC


CTC stands for Cost to Company, which is the total amount of money that an employer spends on an employee annually. CTC includes all the components of the salary, such as basic salary, allowances, and retirement benefits.

TDS (Tax Deduction at Source)


Employers deduct tax from salary paid to employee's salary and pays it to the government on behalf of the employee. They incorporate all other income component and then calculate tax.

Professional Tax Deduction


Professional tax is a tax levied by the state government on individuals who earn an income. This tax is deducted by the employer from the employee's salary and paid to the state government on behalf of the employee.

Provident Fund Provident


Provident Fund is a retirement savings scheme in which both the employee and the employer contribute a fixed percentage of the employee's salary towards their retirement savings. The contributions made towards Provident Fund are tax-free up to a certain limit.

Tax Planning


Tax planning is the process of managing your finances in a way that helps you to plan your investment and minimize your tax liability.

The deduction and planning over each element will be discussed in my next blog post. Stay tuned and share your comments.

Do Refer the below for benefits :

Taxolawgy With Priyanka Tiwari: How to Safe Tax over Arrears or Advance of Salary Received

Taxolawgy With Priyanka Tiwari: How to Get Form 16 Yourself in 3 Mins

Taxolawgy With Priyanka Tiwari: How to Check Income Tax Refund Status

Taxolawgy With Priyanka Tiwari: How to apply for PAN (Permanent Account No.) Online and Get it in One Hour



 


 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Saturday, January 14, 2023

डॉक्टर डायन

डॉ. राहीस - शाजिया, तुम कही पास के गाँव में ट्रेनिंग करों अगर करनी ही है, या बेटा ऍम .डी (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन) के बाद करना आराम से ट्रेनिंग।

शाजिया - अब्बू, रूरल (ग्रामीण) ट्रेनिंग से नॉलेज  (ज्ञान) मिलेगा और ऍम .डी के बाद मैं ट्रेनिंग स्पेशलाइजेशन में करुँगी। अभी तो फिजिशियन की ट्रेनिंग लेना है। आप तो सब जानते है, खुद डॉक्टर है।

डॉ राहीस - पर अपने बिहार में इतने गाँव है तुम्हें ये दूसरे स्टेट (प्रदेश) के गाँव में ही क्यों जाना है। वह भी उस गाँव में जहाँ सड़के भी नहीं है।

शाजिया - अब्बू, आप समझाये कितना चल्लेंजिंग एक्सपीरियंस (चुनौतीपूर्ण) होगा। और वहाँ कितना कुछ सीखने मिलेगा।

डॉ. राहीस - बेटा वहाँ जातिवाद का बड़ा बोलबाला है। "इट्स  नॉट  राईट प्लेस फॉर यू" (वो  सही जगह  नहीं है तुम्हारे लिए)।

शाजिया - ओह्ह अब्बू, मैं सब सम्हाल  लूंगी। आप बस फॉर्म सइंग  कीजिए। 

डॉ. राहीस - शाजिया, तुम न.इ.इ.टी (नेशनल एंट्रेंस कम एलिजिबिल्टी टेस्ट) और अपने कॉलेज की टॉपर हो, कोई भी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा, तो ये परेशानी क्यों मोल ले रही हो। अभी तुम बहुत यंग (युवा) हो, अभी तुम्हे इतना एक्सपीरियंस (तजुर्बा) नहीं दुनिया-दारी का।

शाजिया शेख एक चौबीस (२४) वर्ष की ऍम.बी.बी.एस (बैचलर ऑफ़ मेडिसिन अण्ड बैचलर ऑफ़ सर्जरी) ग्रेजुएट है जो अपनी मेडिकल की ट्रेनिंग के लिए एक पिछड़े हुए आदिवासी गाँव में जाना चाहती है। उनके पिता बिलकुल नहीं चाहते शाजिया वहाँ जाए क्यों की वो एक पिछड़ा इलाका है।

शाजिया - अब्बू, एक्सपीरियंस (तजुर्बा) करने से ही आयेगा। और अब मैं बड़ी हो गयी हूँ। अब दुनिया नहीं देखूँगी तो कब देखूँगी। मैं आपकी बेटी हूँ, बचपन से आपको देख कर सीख ही तो रही हूँ। अब अपनी दुनिया भी जीत लूँ। मैं हर हाल में सब सहमल लूँगी। 

मुझे जाने दीजिए न.... प्लीज। ....

डॉ. राहीस बेटी की सुनन कर मान जाते है, और बोलते है... 

डॉ. राहीस - शाजिया, डॉक्टर होना आसान है, पर बनना मुश्किल। लोग एक पल में खुदा और दूसरे ही पल शैतान बना देते है। कभी कभी दुसरो की जान छोडो,अपनी जान बचाना मुश्किल हो जाता है बेटा। पर जो भी हो अपने मरीज की जान हर हाल में बचाना। चाहे उसके लिए लड़ना भी पड़े।

पिता के शब्द शाजिया के दिलो दिमाग में बैठ चुके थे। अगले महीने ही शाजिया उस गाँव के लिये निकल गई। पहेल तो पास के एक छोटे रेलवे स्टेशन पहुंची, फिर वह से एक जीप में गाँव के लिए निकली। रास्ता तो था ही नहीं, कच्ची सड़क थी और शाजिया अकेली। जैसे तैसे वो गाँव पहुंची।

गाँव पहुंचने में रात हो गयी। इसलिए उसे जो होस्पिटल (अस्पताल) का क्वॉटर मिला था वहाँ पहुंचते ही सो गयी। क्या हॉस्पिटल ! 
ये तो एक छोटा प्राथमिक केंद्र जैसा था। यहाँ दो (२) डॉक्टर, डॉ सरला और डॉ निर्मल। एक नर्स और एक कम्पाउण्डर है। सीनियर डॉक्टर सरला जी है।

सुबह शाजिया डॉक्टर सरला से मिलती है। 

डॉ. सरला - यहाँ ज्यादा लोग डॉक्टर के पास नहीं आते बल्कि बाबा के पास जाते है। और वह से ठीक भी हो जाते है। जिन्हें वह ठीक नहीं कर पाते वह हमारे पास आते है। 

डॉक्टर सरला का रिटायरमेंट (सेवानिवृत्ति) होने वाला है अगले महीने में। वो एक सरल सौभाव की महिला है।

डॉ. सरला - तुम अपने काम से काम रखना और ज्यादा किसी से बोलने ही जरुरत नहीं। तुम बस जो मरीज अस्पताल में आए उन्हें देखो और गाँव के अंदर रहो। गाँव के बाहरी इलाको में जाने की जरुरत नहीं।

शाजिया - पर ऐसा क्यों ????

डॉ. सरला - मैं तुम्हारी गाइड हूँ, जो बोलू उसे  मानो । आपकी सेफ्टी (सुरक्षा) के लिये बोल रही हूँ।

शाजिया - पर कुछ चाहिए हो तो ???

डॉ. सरला - हर सप्ताह अस्पताल की गाड़ी शहर जाती है, तुम भी चली जाना।

अलगे एक महीने तक शाजिया डॉ सरला के अंदर ट्रेनिंग करती है। और फिर डॉ सरला अपना रिटायरमेंट ले कर चली जाती। और शाजिया को मौका मिल जाता है गाँव घूमने का। वो गाँव को जान समझ रही थी।

एक दिन वह शाम के समय गाँव के बाहर के इलाके में जा पहुंची और देखती है - कुछ औरते और लड़किया बेसूध चीख चिल्ला रही। कोई बेहोश हो रही है, तो कोई जमीन पर लोट रही है। जैसे सब पागल हो गयी हो।

कुछ गाँव वाले आस पास बैठे बस देख रहे थे।

शाजिया बहुत डर जाती है पर हिम्मत कर के आगे बड़ती है और एक आदमी से पूछती है ! 
(माहौल में एक डर का साया है, हवा जैसे कुछ अलग ही सेहक के साथ बह रही है)

शाजिया - भइँया क्या होआ है इन्हे ???

आदमी शाजिया को पहचान जाता है और बोलता है।

"मैडम जी ये सब डायन के वश में है, आप यहाँ से चले जाओ। ये डायन अकेली, कमसिन-युवा, विधवा और बूढी औरतो को पकड़ लेती है।"

इतना सुनते ही साजिया घबरा जाती है। वह समझ ही नहीं पाती की करे तो करे क्या। उसके पैर जैसे जम गए हो। ना आगे बढ़ पाती है, और न पीछे जा पाती है। फिर शरीर की पूरी जान लगा कर वहाँ से भाग निकलती है।

शाजिया की सारी रात डर के साये में बीती और दिन को भी चैन न मिला। शाजिया ने ऐसा कुछ पहले देखा ही नहीं था, और जानना चाहती थी इसके बारे में।

डॉ. निर्मल - डॉ. शाजिया आप थोड़ी परेशन दिख रही हो । क्या हुआ, घर की याद आ रही है क्या। (हस्ते हुऐ )

शाजिया - नहीं डॉक्टर। बस कल गाँव के बाहर के इलाके में गयी थी। वहाँ कुछ औरतो और बच्चियों ....... (बोलते बोलते संकोच में रुक जाती है)

डॉ. निर्मल - अच्छा अब समझा, दयानो को देख लिया अपने। चलो अच्छा होआ। वैसे भी हम आपसे कितने दिन छुपाते। आपसे पहल ४ (चार) जूनियर डॉक्टर्स भाग चुकी है। इसलिए डॉ. सरला आपको रोक रही थी। खेर अब आपकी मर्जी है हम आपको रोकेंगे नहीं। आप जाना चाहे तो जा सकती है...... (दबी आवाज में, सांसे भरते हुऐ )

शाजिया - आप डॉक्टर होते होए कैसी बात कर रहे है। 

हाँ, घबराई थी मैं ,पर अब जानना चाहती हूँ।  हुआ क्या है इनको !

डॉ. निर्मल - देखो शाजिया , एक डॉक्टर होने के नाते हमने हर औरत के सारे टेस्ट (जाँच) करवाये और सबको ऑब्जरवेशन (देख रेख)में भी रखा।

शाजिया - क्या रिजल्ट आया टेस्ट और ऑब्जरवेशन  का ?? (उक्सुकता  के साथ बोली )

डॉ. निर्मल - कुछ नहीं। सब नार्मल (सामान्य) है। इन औरतो और बच्चियों को कोई परेशानी नहीं, बीमारी  भी नहीं है। ये बिलकुल स्वस्थ है।

ये सब आम तोर पर ठीक रहती है। बिलकुल नार्मल ........ पर जब बेसूध और पागल होती है तो सब एक साथ होती है। हमने हर मुमकिन कोशिश की पर कुछ समझ नहीं आया। दवाइयाँ, ट्रीटमेंट, देहोशी के डोस ........ पर कुछ काम नहीं आया।

जब भी ये सब ऐसी होती है, ये बेकाबू हो जाती है।

शाजिया - कुछ तो पता चला होगा आपको।

डॉ. निर्मल - देखने से सच लगता है, डायन का साया है इन सब पर। क्यों की कोई बीमारी नहीं है इन्हे। ये पागल भी नहीं। पर सब एक साथ ऐसे कैसे हो जाती है .....

कोई बेसूध होती, तो कोई बेहोश, कोई चिल्लाती है, तो जमीन पर लोटती है .........

कोई बाल हवा में घूमती है, तो कोई खुद में झूमती है ......... (हताश स्वर में )

शाजिया - पर गाँव के बहार क्यों रखा है ???

डॉ. निर्मल - क्यों की ये डायन अपना साया एक से दूसरी पर फैलाती है। ये सब २ साल पहले शुरू हुआ ।

एक औरत थी, नीमो नाम की। बड़ी अच्छी औरत थी। बगल के गाँव से थी। उसके आदमी ने उसे हमारे गाँव की औरत के लिए छोड़ दिया। उसने हमारे गाँव के हर इंसान के आगे हाँथ जोड़े थे, रो-रो कर बिनती की थी। अरज की थी की उस औरत को समझाये, मेरा और मेरे बच्चे का इस दुनिया और कोई नहीं है। पंचो से भी उसने अर्जी लगाई, पर किसी ने उसके पति को कुछ नहीं बोला। क्यों की उसके पति ने सब का मुँह पैसो से भर दिया था। उसके परिवार में और कोई नहीं था, बस उसका एक बेटा था। उसका बेटा भी पीलिया से बीमार हो कर मर गया। उसका पति उस औरत के साथ शहर चला गया। वह अकेली औरत, बेचारी पागल हो कर पुरे गाँव में भटकती रही और हर किसी को बद्दुआ देती रही। आखिर में उसने पीपल के पेड़ पर फाँसी लगा कर जान दे दी।

उसके बाद कई लोगो को वह रात में उसी पेड़ के पास दिखी।

और जल्दी ही गाँव की औरतों पर उसका साया हो गया।

शाजिया - आप लोगो में से किसी ने इन औरतो और लड़कियों से बात की ???

डॉ. निर्मल - आप से पहले जो ४ (चार) फीमेल जूनियर डॉक्टर्स आई थी ,उनने कोशिश की। पर वह खुद बीमार हो गयी, उस डायन के असर से। इसलिए तो आपको इन सब से दूर रखा।

शाजिया - तो अब इन औरतो और बच्चियों का क्या होगा। उनका खाना पानी।

डॉ. निर्मल - ये सब भगवन के भरोसे है। कुछ लोग बचा हुआ खाना इनके लिए रख आते है अपने मान से, नहीं तो ये बेचारिया भूखी मरती रहती है। इनमे से कुछ है जो गाँव के घरो में खाना चुरा कर खुद खा लेती है।

वैसे बिच-बिच में बाबा जी आते है। तो गाँव वाले उनके बोलने पर इनको अच्छा खाना और कपड़ें दे आते है। जब तक बाबा जी गाँव में रहते है ये औरते ठीक रहती है। 

शाजिया - बाबा जी ??

ये वही बाबा जी है क्या जिनके बारे में  डॉ. सरला बाता  रही थी। 

डॉ. निर्मल - हाँ ये वही  बाबा जी है। वह जड़ी बूटियों और ध्यान विद्या से गाँव वालो का कई सालो से इलाज  कर रहे है। 

शाजिया कई दिनों  तक उन औरतो को गाँव के बाहर देखने जाती रही। शाजिया को गाँव वाले अब डायन डॉक्टर बोलते थे। इसी बिच गाँव में बाबा जी का आगमन  होआ। शाजिया बाबा जी से मिलने गयी। 

दूसरी तरफ गाँव में डायनो की आबादी बढ़ती जा रही थी। गाँव वालो ने इठक्का हो कर ये फैसला कर लिए था, की इन सारी औरतों और लड़कियों को गाँव के बाहर दूर बीहड़ो में छोड़ आयेंगे। 

बाबा जी - बेटी तुम ही हो जो इन औरतो का इतना ध्यान देती हूँ। 

शाजिया - बाबा जी क्या होगा इन औरतो का। 

बाबा जी - मैं कोशिश कर रहा हूँ। जब तक हो सकेंगे इनको बचाऊँगा। 

इसी बिच बाबा जी और शाजिया को गाँव वालो के फैसले का पता चला। 

शाजिया - बाबा ! ये भूखी -प्यासी मर जाएँगी। 

बाबा जी -  हम कोशिश करेंगे की ऐसा न हो। तुम उम्मीद न छोड़ो शाजिया। तुम समझदारी से काम लो। 

बाबा शाजिया को  समझाते है। उसे तसल्ली देते है और शाम वही गुजरने बोलते है ताकि वह बेचैन न हो। शाजिया रात में अपने क्वॉटर पहुँचती है। 

शाजिया (खुद से ) - बाबा की बातो से सुकून की शाम तो गुजर गयी, पर रात भरी थी। दिन में चट्टान की तरह मज़बूत आदमी भी रात के काले-वीराने-अँधेरे में कितना कमजोर हो जाता है। रात के अकेलेपन में इंसान कितना बेबस हो जाता है। उसे हर वो अधूरी बात, न-मुकम्मल ख़्वाब, गेहरा जख्म , दुःख, डर और दर्द याद आ जाता है जिससे वह दिन में भूल जाता है। रात के अकेलेपन में हर कोई कमज़ोर हो जाता  है। (फिर कुछ सोचने लगती है)

या खुदा !!

ये तो सच में !!!

(खुद से ऐसा बोलते ही शाजिया कुछ खोजने लगती है और इसी में सुबह हो जाती है)

सुबह होते ही बाबा से मिलने जाती है और फिर गाँव वालो से  बोलती है।  

शाजिया - बाबा जी ने इन औरतो से डायन निकलने की सिद्धि खोज ली है, पर अगर हमने इन औरतो को गाँव से बहार निकल दिया तो डायन गाँव को बर्बाद कर देगी। 
 
गाँव वाले (घबराते होए) - तो हम क्या करे। हम इन्हे ज्यादा बर्दाश नहीं कर सकते।  

शाजिया - बाबा एक महीने में आपको इन डायनो से छुटकारा दिला देंगे। पर हम सबको मिल कर काम करना होगा नहीं तो डायन हम पर हमला कर सकती है या करवा सकती है।  

गाँव वाले - हममे क्या करना होगा। 

शाजिया - इन २५ औरतो को गाँव के २५ घरो को देखना होगा। जिस भी औरत या लड़की को घर वाले चुनेगे वो  उनके साथ  रहेगी। इनसे कोई भी गलत बात या व्यवहार नहीं करेगा। इनके साथ बिलकुल आम तरीके से रहेंगे। नहीं तो डायन इन पर फिर हावी हो जाएगी किसी भी वक़्त।  

मेँ दिन में दो बार हर घर आउंगी और इन डायनो को कुछ वक़्त में लिए अपने साथ ले जाउंगी पूजा कराने। बाबा जी ने पूजा की विधि बना ली है। 

गाँव वाले - और क्या होगा अगर ये एक महीने में भी डायन के वश से बहार नहीं आई तो।

शाजिया - तो फिर आप सब जैसा चाहे कर सकते है। 

गाँव वालो ने शाजिया की बात मान ली। शुरू में डायन के साया ने इन औरतो और बच्चियों को थोड़ा परेशान किया, वह थोड़ा बेकाबू होती रही कभी कभी। पर १५ दिन में ही डायन का साया आना कम हो गया। 

आज एक महीना ख़तम होना था। वैसे तो सारी औरतो और बच्चियों डायन के साये से बहार थी पर एक सिमा नाम की औरत अभी की डायन के वश में थी। 

गाँव वाले - ये सिमा डायन को बहार करो गाँव से। बाकि सब डायन के साये से मुक्त है अब।  

शाजिया - ये भी डायन के साये से मुक्त हो जाएगी। बस थोड़ा और वक़्त दीजिये हममें  

गाँव वाले - इस डायन को तो मर ही डालो। आज ही ये किस्सा ख़तम हो जाएगा। 

शाजिया - अरे आप लोग शान्त हो जाइये। बात समझिये। 

गाँव वाले -  इस डायन को अब हम और बर्दाश नहीं कर सकते।  मर डालो इसे। (गुस्से में )

शाजिया - बस.... (ऊंची आवाज में )
               डायन ये औरते और बच्चिया नहीं है !
               बल्कि हम लोग शैतान है, रक्षास है। किसी बेरहम जल्लाद से ज्यादा बत्तर है हम !
               इस औरतो या लड़कियों पर कोई डायन का साया नहीं है। बल्कि ये सब बीमार है !
               इन्हे "मास हिस्टीरिया" है। ये एक मानसिक बीमारी है। 
               इस बीमारी के कारण ही ये ऐसे बेसुध चीखती चिलाती है। 

आप लोगो ने देखा नहीं, ये सारी औरतो और लड़कियों या तो मजबूर है या बेसहारा। अगर इनके घर भी है तो इन पर कोई ध्यान नहीं देता। या तो इन्हे नजरअंदाज किया जाता है। इन्हे किसी चीज़ की तरह रखा जाता है, इंसान तो कोई मानता नहीं। इस अकेलेपन और बेबसी के कारण ही इन औरतो को ये बीमारी हो गयी। 

आप लोग अगर ध्यान दे तो, इनमे से कोई बेवा है, तो कोई अनाथ है। किसी का पति दूर-देश है, तो कोई नज़र-अंदाज की हुई बुजुर्ग है। 

बाबा जी - शाजिया ठीक बोल रही है। अगर हम दोनों आप लोगो को ये पहले बताते तो आप लोग शायद मानते नहीं। 

शाजिया - नीमो के किस्से ने इन सब के अंदर के डर को , और इनके अकेलेपन को बीमारी में बदल किया।  "मास हिस्टीरिया" में !

ये बीमारी एक से दूसरे में फैलती है। "मास" का मतलब का "भीड़"। ये एक मानसिक बीमारी है। ये एक साथ कई लोगो को होती है।  ये बीमारी अकेलेपन और अधूरेपन  के कारण होती है। 

बाबा जी - मैंने और शाजिया ने मिल कर इन औरतो का इलाज़ करने के लिए, ये एक महीने की विधि का बहाना बनाया। शाजिया ने इस बीमारी के बारे में पढ़ा और डॉ. निर्मल के साथ  मिल कर इलाज बनाया। डॉ. निर्मल ने  जरूरी  दवाएं  अलग-अलग  शेहरो  से मँगवाई। 

शाजिया - आप लोगो के प्यार और अपनेपन ने इन औरतो का आधे से ज्यादा इलाज कर दिया। रोज़ पूजा के बहाने मैं इनका चेक उप, हाल और दवाईयाँ लेती-देती रहती थी। 

सच मानिये तो इनका इलाज  हमने नहीं, आप गाँव वालो ने  किया है। अब  प्लीज (कृपया) इनको अपना भी लीजिये। 

गाँव वालो के चेहरों पर लज़्ज़ा और पछतावे के भाव थे, और इन औरतो के चेहरों पर सुकून। इन औरतो और बच्चियों की हिर्दय बह्व-विभोर हो गए थे। गांव वालो ने इन औरतो और बच्चियों को अपना लिया था, और इनने गाँव वालो को। सब अपने घर चले  जाते है। 

बाबा जी - डॉक्टर डायन (हस्ते हुए)। अपने तो पुरे गाँव का ईलाज कर दिया एक साथ। कैसा लग रहा है। 

शाजिया - अच्छा लग रहा है (सोचए हुई भाव के साथ बोली) 

बाबा जी -  क्या हुआ शाजिया, क्या सोच रही हो ??

शाजिया - (विचारपूर्ण भाव के साथ) इन परिस्थियों को देख-समझ कर मेरे मान में एक ख्याल आया है। 

बाबा जी - क्या शाजिया। 

शाजिया - हम अपनों को चलना सिखाते है, बोलना सिखाते है, पढ़ना-लिखना सिखाते है, पैसे कामना सिखाते है। पर हम सब को अकेले रहना क्यों नहीं सिखाते। 

बाबा जी - ऐसा विचार क्यों आया तुम्हारे मान में शाजिया। 

शाजिया - बाबा जी। इन औरतो को ये बीमारी इसलिए हुई क्यों की इन पर इनका अकेलापन हावी हो गया। ये बेसहारा थी, इसलिए ये सब हुआ इनके साथ। 

आज के वर्तमान समय में मुझे लगता है की हमें लोगो को अकेले रहना भी सीखना चाहिए। खुद से प्यार करना भी सीखना चाहिए। खुद के लिए जीना भी सीखना चाहिए। 

क्यों सही बोल रही हूँ न ??

बाबा जी शाजिया की बाते सुन्न कर वहाँ से मुस्कुराते हुऐ चले जाते है। 


कलम से
प्रियंका तिवारी



मेरी और भी कहानिया पढ़ने के लिए निचे दिये लिंक पर क्लिक कर :





Special Thanks to Dr. Pragati Gupta (Bhikangaon, Khargone (M.P)) for her guidance and knowledge about the curriculum of M.B.B.S. 

Disclaimer :

This is a work of fiction. Names, characters, businesses, places, events and incidents are either the products of the author’s imagination or used in a fictitious manner. Any resemblance to actual persons, living or dead, or actual events or any other literary material, called by any other name, is purely coincidental. The story is purely for entertainment purpose and the author has no intention to hurt the sentiments & emotions of any individual or public at large.














 

































सफर और मंजिल

सफर और मंजिल ये मेरी पहली सोलो ट्रिप (अकेल सफर) होने वाली है। इतनी मुश्किल से इस सफर के लिए सब प्लान (प्रबन्ध) किया  है और निकलने को उत्सुक ...